कोई है लेडी सलमान तो कोई है मस्कुलर ब्यूटी
आज उन लोगों का भ्रम दूर होने वाला है जो मानते हैं कि सिर्फ पुरुष ही बॉडी बिल्डिंग कर सकते हैं। बहुत सारी महिलाएं भी आज बॉडी बिल्डिंग में अपना परचम लहरा रहीं हैं और पुरुषों की तरह देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी नाम रोशन कर रही हैं।
आइये मिलते हैं भारत की कुछ धाकड़ महिला बॉडी बिल्डरों से :-
1. यूरोपा भौमिक (YUROPA BHOWMIK)
कोलकाता की रहने वाली इस महिला बॉडी बिल्डर ने महज़ 19 साल की उम्र में ही मजबूत शरीर बना लिया था और साल 2016 में मिस्टर&मिसेज़ इंडिया के कांस्य पदक पर जीत दर्ज की थी।
2. श्वेता राठौर (SHWETA RATHOR)
इस महिला बॉडी बिल्डर ने 50वीं एशिया चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था तथा फिटनेस फीज़ीक 2014 में मिस वर्ल्ड रहीं व 2015 में मिस एशिया बनीं।
3. दीपिका चौधरी (DEEPIKA CHAUDHARY)
ये इकलौती ऐसी महिला बॉडी बिल्डर हैं जिन्होंने अमेरिका में इंटरनेशनल फिटनेस चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किया।
इन्होंने मिस इंंडिया फिटनेस फीज़ीक का टाइटल अपने नाम किया हुआ है।
5. थिंगबैजम सरिता देवी (THINGBAIJAM SARITA DEVI)
इस महिला बॉडी बिल्डर ने साल 2010 में शादी के बाद बॉडी बिल्डिंग शुरू किया और 2 बच्चे होने के बाद भी नही रुकीं।
इन्होंने 2015-16 में एशियान बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
6. याशमीन मनक (YASHMEEN MANAK)
इस महिला बॉडी बिल्डर की वजह बनी इनकी बचपन की बीमारी, जिसमे डॉक्टरों ने इनको कसरत करने की सलाह दी और यही आगे चलकर इनका कैरियर बन गया।
चण्डीगढ़ की रहने वाली इस महिला बॉडी बिल्डर ने मिस इंडिया डबल, मिस वर्ल्ड व मिस एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
7. ममोता देवी युमनं (MAMOTA DEVI YUMNAM)
ये काफी दिनों तक भारत की एकमात्र ऐसी महिला बॉडी बिल्डर रहीं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर मैडल जीता हो। इन्होंने 2011 में अपने पति की सहायता से बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की थी।
इनका ऐसा भयानक गठीला शरीर है जिसको देखकर महिला ही नहीं पुरुष भी दंग रह जाते हैं।
9. किरण देम्बल (KIRAN DEMBLA)
ये बेहत खूबसूरत महिला बॉडी बिल्डरों में से एक हैं। ये अब सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं जो रोज बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ को ट्रेन करती हैं।
10. सोनाली स्वामी (SONALI SWAMI)
कर्नाटक की रहने वाली इस महिला बॉडी बिल्डर की फीज़ीक देखकर लोग दंग रह जाते हैं। इनको लेडी सलमान के नाम से भी जाना जाता है।