विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक भ्रामक खबर चल रही थी जो कि Dainik Jagran न्यूज़ द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई थी जिसमें उन्होंने पुनः “सपा सरकार में एक ही जाति के थे 86 में से 56 SDM” की तरह खबर चला कर समाजवादी पार्टी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया था।
इस प्रकरण को लेकर समाजवादी विचारधारा और PDA समाज के लोगों में एक रोष व्याप्त थी, ऐसे में दैनिक जागरण और उनके संपादकों पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अर्पित वर्मा द्वारा E-mail के माध्यम से एक Legal Notice भेज दी गई थी। यह कि यदि उनके द्वारा यह पोस्ट नहीं हटाया गया या इसका खंडन नहीं किया गया तो न्यायलय में मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा।
लीगल नोटिस मिलते ही दैनिक जागरण ने अपने बचाव हेतु फर्जी पोस्ट को तुरंत अपने अकाउंट से हटा दिया है।
सूत्र।