Advertisement

अफवाह और हँसी का जरिया बना दिया गया कोरोना वायरस

कहीं लाल चूड़ी पहनने की तो कहीं रात में न सोने की सलाह

     जिस तरह से भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है उसे देखते हुए तमाम जगहों पर लॉक डाउन कर दिया गया है। दिल्ली और उत्तराखंड में लॉक डाउन है। वहीं उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में लॉक डाउन किया गया है। और पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
     22 मार्च को हुए जनता कर्फ्यू को कही सफल बनाया गया तो कहीं मज़ाक बनाया गया।




लोग बड़े बड़े समूहों में निकल कर थाली बजा रहे थे तो कही लोगों ने पीट पीट कर थाली ही तोड़ डाली, कुछ लोग तो छत के टीन शेड को ही बजाने में व्यस्त दिखे।
      इसी बेवकूफियों के बीच अब अंधविश्वास भी जन्म लेने लगा है। जहां एक ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए लाल या हरी चूड़ी पहन रहे हैं वही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात को 4 बजे के बाद न सोने की सलाह दी जा रही हैं। और कई जगह तो कोरोना का झाड़ फूंक और तावीज़ भी देना चालू हो गया है।
     आज 23 मार्च को देखा जा रहा है कि लोग भारी मात्रा में बाज़ार में घूम रहे हैं। उन्हें ये लगता है कि सिर्फ मास्क लगा लेने से कोरोना उनका कुछ नही बिगाड़ पायेगा।


     ये मज़ाक का विषय बिल्कुल भी नही हैं। वायरस पैसों व वस्तुओं के लेन देन से भी आप तक पहुँच सकता है। कृपया बाहर निकलने से बचें। जनता कर्फ्यू का समर्थन हालात काबू में आ जाने तक करें। केवल एक दिन से कुछ नही होने वाला।

बडी खबर-इंचार्ज पद पर तैनात बेसिक शिक्षकों को एरियर का भुगतान

    आज़ इंचार्ज हेडमास्टर की याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में योजित कंटेम्प्ट केस में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कोर्ट के आदेश...