TSCT की सफलता को देखते हुए अन्य लोगों की उसमें जोड़ने की मांग काफी समय से उठ रही थी। जिससे TSCT अध्यक्ष श्री विवेकानंद आर्य जी ने अपनी टीम से सलाह लेकर NSCT की स्थापना की।
NSCT में जुड़े सदस्यों ने दिवंगत आशुतोष गिरी जी के नॉमिनी के खाते में मात्र ₹50 का सहयोग कर के पहला सहयोग अलर्ट पूरा किया। जिसमें 6 लाख से भी अधिक का सहयोग उनके नॉमिनी को हुआ।
टीम का कहना है कि सहयोग की संख्या और तेजी से बढ़ेगी और जल्द ही हम TSCT की तरह छोटे से सहयोग मात्र से 50लाख तक का सहयोग दिवंगत साथी के नॉमिनी तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। जिससे किसी भी साथी के परिवार को उनके न रहने पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।