Advertisement

भारी ओलावृष्टि से हुई फसलें तबाह व कोरोना के फैलने की आशंका बढ़ी

ओलावृष्टि ने कर दिया सबकुछ तबाह :-
           पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 12 मार्च की रात से ही भारी बारिश हो रही है। और साथ ही साथ बिजली चमकने के साथ बादल गरज रहे हैं। लेकिन 13 मार्च को कुछ जिलों जैसे सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, फैज़ाबाद, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर इत्यादि में भारी मात्रा में ओला गिरा है।






बेर से भी बड़े बर्फ के टुकड़े :-
        जहां भी ओले गिरे हैं वो सभी बेर से भी बड़े हैं जिससे फसलों और बागानी को भारी नुकसान पहुुँचा है। किसी के घर शादी है तो किसी को इलाज करना था। सब धरा का धरा रह जाता नज़र आ रहा है।







सर्दी बढ़ने के साथ साथ बीमारी फैलने की भी आशंका :-
        एक ओर जहां सर्दी बढ़ती नज़र आ रही है वहीं कोरोना वायरस के फैलने की आशंका और बढ़ गयी है।



उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 मार्च तक सभी स्कूल व कॉलेज बन्द कर दिए हैं व सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है तथा जागरूकता अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।

बलरामपुर में प्रभारी शिक्षकों को वेतन देने का कोर्ट ने दिया आदेश

 सिद्ध नाथ पाण्डे व अन्य द्वारा डाली गई याचिका 6571/2024 के वकील अर्पित वर्मा की 20 अगस्त को पहली ही सुनवाई में लखनऊ खंडपीठ ने सभी को प्रधा...