वो हंसमुख सितारा जिसे हम पवित्र रिश्ता सीरियल के मानव के रूप जानना शुरू किए थे और MS dhoni जैसी फिल्मों में उसकी चमक देखी थी। पता नहीं उसके दिल मे ऐसे कौन से राज थे जिनकी वजह से उसे ये कदम उठाने पड़े।
जहां एक ओर कोरोना का कहर फैला हुआ है वहीं दूसरी ओर हमने एक के बाद एक अपने इरफान खान और सुशांत सिंह जैसे अनमोल सितारे खो दिए हैं।